उत्तराखंड- भारी बारिश (Heavy rain) और बादल फटने की सूचना, प्रशासन रवाना

कोरोना संक्रमण से जूझ रहे उत्तराखंड में अतिवृष्टि(Heavy rain) की सूचना से लोग सहम गए हैं।

IMG 20210503 WA0036

देहरादून, 03 मई 2021- कोरोना संक्रमण से जूझ रहे उत्तराखंड में अतिवृष्टि (Heavy rain) की सूचना से लोग सहम गए हैं।

राज्य के उत्तरकाशी ओर रुद्रप्रयाग में कुछ स्थानों पर बादल फटने की सूचना आ रही है। रुद्रप्रयाग में दो स्थानों पर बादल फटने की सूचना के बाद घटनास्थल के लिए प्रशासन की टीम रवाना हो गई है। वहीं उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ में भी भारी बारिश (Heavy rain) से नुकसान की सूचना आ रही है।

यह भी पढ़े….

Salt by-Election : महिलाओं के सहारे चुनावी वैतरणी पार करना का मंसूबा संजोये गंगा गृह क्षेत्र में ही निकली कमजोर

जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग के नरकोटा और खाकरा गांव में बादल फटने की जानकारी मिल रही है। घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, डीडीआरएफ और रेस्क्यू टीम में घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़े….

Corona Update Almora- सोमवार को 6 लोगों ने तोड़ा दम, 51 गंवा चुके है जान


प्रशासन के अनुसार दो स्थानों पर बादल फटा है और टीम मौके के लिए रवाना हो गईं है। फिलहाल जानमाल के किसी नुकसान की सूचना नहीं है।


इधर उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ ब्लाक के कुमराडा गांव में अतिवृष्टि होने से बरसाती नाले का जलस्तर बढ़ गया। तेज बारिश (Heavy rain) के चलते कुछ घरों को हुआ नुकसान हुआ है। फिलहाल जान माल की हानि की सूचना नहीं मिल पाई है।
जलभराव के चलते कई खेतों को नुक़सान पहुंचा है। यहां जिले में पिछले तीन 4 घंटे से लगातार बारिश (Heavy rain)
हो रही है।

यह भी पढ़े….

कोरोना (Corona) का कहर- उत्तराखंड में आज 128 लोगों ने तोडा दम

इधर सैलाब के बीच एक मैक्स वाहन भी बह गया गनीमत रही इसमें सवार सभी 5 लोग सकुशल बच गए। यह वाहन सम्राट होटल से 1 किलोमीटर पीछे रुद्रप्रयाग की तरफ जिसने की चार मजदूरों को लेकर श्रीनगर जा रहे थे वह जब भी जब बादल फटा था तभी गाड़ी नीचे गिर गई और 4 सवारी थीं उस में उतर गए।

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw