heavy rain in dhami village of Pithoragarh
पिथौरागढ़- तहसील कार्यालय बंगापानी से प्राप्त सूचना अनुसार क्षेत्र में हो रही वर्षा (heavy rain) से ग्राम धामी गांव में दो मकान टूटने से दो लोगों की दबने की सूचना बताई गई है। ग्राम प्रधान धामी गांव द्वारा तहसील कार्यालय को उक्त सूचना दी गई है।
जिला आपदा परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना अनुसार तहसील तेजम के ग्राम गोटी में आज प्रात: 1 महिला नाले के पास मलुवे आने से दब गयी है।
तहशील बगापानी धामी गाँव के भ्यौला तोक में भूस्खलन से एक घर दब गया है। दो लोंग सहित मवेशी लापता है। लापता ब्यक्ति का नाम विशना देबी पत्नी हयात सिंह, उम्र 55 वर्ष और जवाहर सिंह 30 बर्ष लापता बताए जा रहे हैं।heavy rain
रात में भारी वर्षा से गांव के लोगों को पता नहीं चल पाया जब सुबह गांव वालों ने घर देखा तो घर ही गायब था, पत्नी के मायका जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।
घटना की सूचना प्राप्त होने के तत्काल बाद राजस्व,पुलिस एवं एस डी आर एफ की टीम घटना स्थल को रवाना हो गई है। उप जिला अधिकारी धारचूला ए के शुक्ला भी धारचूला से घटना स्थल को रवाना हो गए हैं। heavy rain जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश संबंधितों को दिए हैं।
वीडियो अपडेट के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करें