uttarakhand- अब देवप्रयाग में अतिवृष्टि(heavy rain) से दिखी आपदा की आहट

heavy rain

IMG 20210511 WA0042

टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग में भारी बारिश (heavy rain)और अतिवृष्टि की सूचना है।

टिहरी, 11 मई 2021- टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग में भारी बारिश (heavy rain)और अतिवृष्टि की सूचना है।

heavy rain
pc credit social media

अतिवृष्टि (heavy rain)के चलते बड़े नुकसान की आशंकाओं ने जन्म ले लिया है। प्रशासन की टीम रवाना हो गई है।

Uttarakhand- कोरोना से आज फिर 118 की मौत, 7120 नये मामले


फिलहाल नगर पालिका के बहुउद्देशीय भवन सहित दो भवन जमींदोज होने व मलवा भरने की सूचना आ रही है।

स्थानीय स्तर पर मिल रही जानकारी के अनुसार सांय करीब 5:00 बजे सांता नदी के ऊपर भारी बारिश (heavy rain)हुई लोग इसे बादल फटने की घटना बता रहे हैं।

Almora- कोरोना संक्रमण (corona infection)ने ग्रामीण क्षेत्रों में पसारे पांव, अल्मोड़ा लोकल में 85 तो शेष जिले में मिले 256 मामले

जानकारी के अनुसार भारी बारिश (heavy rain)के बाद नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है ।नदी में आए मलबे के कारण शांति बाजार में भारी तभाई हुई है। जिसमें नगर पालिका का बहुउद्देश्यीय भवन समेत दो भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। मलबे के कारण पूरा क्षेत्र पट गया है ।

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक पैदल पुल का भी कोई अता पता नहीं चल रहा है इसके अलावा बिजली की लाइन पेयजल लाइन पूरी तरह हो गई है ।सूचना मिलने पर आपदा प्रबंधन की टीम पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गई है। जिसके द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

बड़ी खबर- उत्तराखंड में हर व्यक्ति को दी जाएगी आइवरमेक्टिन (ivermectin) दवा

ताजातरीन वीडियो अपडेट के लिए उत्तरा न्यूज के इस लिंक पर क्लिक कर चैनल को सब्सक्राइब करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw

यदि आप टेलीग्राम एप पर है तो हमारे चैनल को ज्वाइन कीजिये। धन्यवाद 
https://t.me/uttranews1