अल्मोड़ा नगर में एलआरसाह मार्ग में स्थित जिला कारागार के समीप की दीवार तेज बारिश (heavy rain)के चलते ढ़ह जाने की सूचना है ।
अल्मोड़ा, 20 मई 2021- अल्मोड़ा नगर में एलआरसाह मार्ग में स्थित जिला कारागार के समीप की दीवार तेज बारिश (heavy rain))के चलते ढ़ह जाने की सूचना है ।
। Uttrakhand- उपनल(UPNL) कर्मियों को बड़ी राहत, हड़ताल अवधि का मिलेगा मानदेय
आस पास घनी आबादी और संकरी सड़क की ओर दीवार का मलबा बहने लगा, लोगों ने आपदा प्रबंधन कार्यालय में सूचना दे दी है।
लोगों का कहना है कि संभवत कोई पिट भी मलबे और गाद के बहाव की चपेट में आ गया हो, आस पास घनी आबादी और संकरी सड़क होने के कारण लोगों को मलबे के घरों में घुसने की चिंता सताने लगी है।
Almora- तेज बारिश (heavy rain)से कारागार के समीप टूटी दिवार, सड़क की ओर बहा मलबा
इसके बाद लोगों ने कंट्रोल रूम में सूचना दी। और वहां से एक जेसीबी भिजवा दी गई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार बारिश (heavy rain))होने से नुकसान हो रहा है। जेल सड़क के पास जेल की तरफ से मलुवा आने से पास के मकानों को खतरा हुआ।
आस पास रहने वाली जागरुक जनता ने बिना देरी किये हुए लोक निर्माण विभाग को सूचित किया और खुद ही बेलचा और गैंटी लेकर सड़क साफ करने लगे।
लोक निर्माण विभाग की जे सी बी पहुंचने पर स्थानीयों ने राहत की सांस ली। जेल की दीवार के पास पिट होने की वजह से भी यह दीवार भरभराकर गिर गयी। जहां पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही।