भारी बारिश का कहर : गोपेश्वर में फटा बादल, कारगिल बलिदानी हिम्मत सिंह नेगी के कई घरों में घुसा मलबा

उत्‍तराखंड में भारी बारिश के बीच चमोली जिले के बांसवाड़ा गांव में बादल फटने की खबर सामने आई है। जिसके चलते कारगिल बलिदानी हिम्मत सिंह…

Heavy rain havoc: Cloud burst in Gopeshwar, debris entered many houses of Kargil martyr Himmat Singh Negi

उत्‍तराखंड में भारी बारिश के बीच चमोली जिले के बांसवाड़ा गांव में बादल फटने की खबर सामने आई है। जिसके चलते कारगिल बलिदानी हिम्मत सिंह नेगी के गांव बांसवाड़ा में कई घरों में मलबा घुस गया।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को हुई पूरी रात चमोली में भारी बारिश हुई। इस दौरान गोपेश्‍वर में नंदानगर के बांसवाड़ा गांव के ऊपर बादल फट गया। जिस पर राजस्व विभाग की राहत टीम को भेजा और राहत-बचाव कार्य जारी है।

नंदानगर के कारगिल शहीद हिम्मत सिंह नेगी के गांव बांसवाड़ा गांव के ऊपर बादल के कारण गदेरे में अचानक पानी के साथ मलबा भी आ गया। यहां आवासीय मकानों व गोशालाओं को भारी नुकसान हुआ है। वही मौके पर राजस्व टीम भी पहुंची। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि राजस्व विभाग की राहत टीम को भेजा गया है।

सैलाब आता देख ग्रामीण घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर भागने लगे । प्रशासन के अनुसार बांसबाड़ा में एक घर व दो गोशालाओं को नुकसान भी हुआ है।
दूसरी ओर बुराली (गोपेश्वर ) में नाले के पानी से पांच घरों में मलबा गया है और भवनों को आंशिक क्षति हुई है।