मौसम अपडेट- इन छह जिलों में भारी बारिश का अनुमान

देहरादून। उत्तराखंड में इन दिनों मौसम सुहावना हो गया है लेकिन आसमान से बरस रही आफत से राहत मिल नहीं रही है। मौसम विभाग के…

Weather update

देहरादून। उत्तराखंड में इन दिनों मौसम सुहावना हो गया है लेकिन आसमान से बरस रही आफत से राहत मिल नहीं रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक-दो दिन भी आफत के मेघ बरसने का क्रम जारी रहेगा। इस दौरान कई जगह भारी बारिश भी हो सकती है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, ऊधमसिंहनगर व हरिद्वार में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। बारिश संभावित क्षेत्रों में आवाजाही के दौरान विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

इसी तरह देहरादून व आसपास के मैदानी क्षेत्रों में भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। बाद में हल्की से मध्यम गति की बारिश होगी। शनिवार को प्रदेश में आसमान से आफत के बारिश भी हुई है। जिस कारण अधिकांश स्थानों पर बारिश जारी मेघ बरसने का क्रम जारी जनजीवन प्रभावित रहा ।