कुमाऊं मंडल में भारी बारिश के आसार,आज बंद रहेंगे इन 5 जिलों के स्कूल

मौसम विज्ञान विभाग देहरादून की ओर से कुमाऊं मंडल के पांच जिलोें में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। कल यानि 1 जुलाई को…

Heavy rain expected in Kumaon division, schools in these 5 districts will remain closed today

मौसम विज्ञान विभाग देहरादून की ओर से कुमाऊं मंडल के पांच जिलोें में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। कल यानि 1 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी के बाद सभी पूर्णत: पर्वतीय जिलें अल्मोड़ा,बागेश्वर, पिथौरागढ़ के साथ ही नैनीताल और चंपावत जिलों में 1 से 12वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश जारी हो गए। इन जिलों के जिलाधिकारियों ने इसके लिए आदेश जारी कल कर दिए थे।


2 जुलाई 2024 को भारी बारिश की चेतावनी के कारण इन पांच जिलों के जिलाधिकारियों ने सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। आदेश में भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 1 जुलाई 2024 को जारी मौसम पूर्वानुमान का हवाला देते हुए यह निर्णय लिया है।

मौसम विज्ञान विभाग ने 2 जुलाई को भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई थी,जिसके बाद अल्मोड़ा,बागेश्वर, पिथौरागढ़ के साथ ही नैनीताल और चंपावत जिलों के जिलाधिकारियों ने यह आदेश जारी किया।