heavy rain become dangerous for champavat
चंपावत। जिले में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश rain होने से लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है। चंपावत जिले के बाराकोट, पाटी, टनकपुर, चंपावत, लोहाघाट में लगातार बारिश होने से नदी नालों का जल स्तर बढ़ने लगा है। वहीं लोहाघाट टनकपुर हाइवे में मलबा गिरने लगा है हालांकि अभी यातायात सुचारू रुप से चल रहा है।
नलों में गंदा पानी आने से पीने के पानी की समस्या होने लगी है। पहाड़ी क्षेत्रों में खेतों में लगी सब्जियों जिनमें गोभी, बेंगन, कद्दू और टमाटर की खेती खराब होने लगी है। कलाखरक गांव के युवा कास्तकार दिनेश चंद्र, भुवन चंद्र,राजू डिकटिया व महेश चन्द्र का कहना है कि टमाटर के पौधों में बारिश के कारण रोग लगने से टमाटर खराब होने लगे हैं अगर बारिश एक दो दिन और रहती है तो गोभी जो तैयार है उसके सड़ने व कीड़े लगने के आसार हैं।
बारिश के कारण पालतु जानवरों गाय,भेंस, बकरियों अन्य मवेशियों के लिए चारा,घास लाना भी मुश्किल हो रहा है। बारिश के कारण बाजार में भी सन्नाटा पसरा है।