उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट किया जारी, सावधान रहें

उत्तराखंड में लगातार मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी है। बीते दिनों से प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। वही भारी बारिश के चलते प्रदेश…

There is heavy rain in Uttar Pradesh, the Meteorological Department has issued an alert, the weather will remain the same till July 12

उत्तराखंड में लगातार मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी है। बीते दिनों से प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। वही भारी बारिश के चलते प्रदेश के कई संपर्क मार्ग भी बाधित हो गए है और गाड़ गदेरे उफान पर हैं। यह मानसूनी बारिश लोगों के लिए आफत बनकर बरस रही है। वहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश में भारी बारिश का अंदेशा जताया है। साथ ही भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी कर लोगों को सचेत रहने की अपील की है।

इन दिनों प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भीषण बारिश हो रही है। जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई संपर्क मार्गों मलबा और बोल्डर गिरने से बाधित हो गए है। जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लोग मार्ग खुलने के बाद अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने आज राज्य के देहरादून, बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं गरज और आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश का अंदेशा जताया है।।साथ ही मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

वहीं मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, नैनीताल और पिथौरागढ़ जनपदों में गरज और आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश होने की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। वहीं गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।