यूपी के इन जिलों में जारी किया गया भारी बारिश का अलर्ट, जाने अपने शहर के मौसम का अपडेट

देश के दक्षिणी हिस्से में बुधवार को तेज बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही हैं। मौसम विभाग में अलग-अलग हिस्सों में हल्की मध्य और…

Heavy rain alert issued in these districts of UP, know the weather update of your city

देश के दक्षिणी हिस्से में बुधवार को तेज बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही हैं। मौसम विभाग में अलग-अलग हिस्सों में हल्की मध्य और भारी बारिश होने की संभावना जताई है। बताया जा रहा है कि विभिन्न इलाकों में अच्छी बारिश भी हुई है। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि बुधवार को यूपी के प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, संतरविदासनगर, सुल्तानपुर व आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।

बताया जा रहा है की मंगलवार को गाजीपुर में 46.2 मिमी बारिश दर्ज की गई जबकि प्रयागराज में 36.5 मिमी, उरई में 27 मिमी, चुर्क में 16.8 मिमी, फुरसतगंज में 12.6 मिमी, सुल्तानपुर में 10 मिमी, वाराणसी में 8.6 मिमी, हमीरपुर में 5 मिमी और बलिया में 3.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।

वही प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान नजीबाबाद में दर्ज किया गया यहां 35.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। बस्ती में 35 डिग्री सेल्सियस और लखीमपुर खीरी में 34.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो झांसी में सबसे कम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि मेरठ में 22.9 डिग्री सेल्सियस और गाजीपुर में 23 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को जमकर बादल बरसे और शाम को भी अलग-अलग जगह पर गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई। इससे उमस तो कम हो गई और तापमान में भी गिरावट हुई जिसके बाद मौसम काफी खुशनुमा हुआ।

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी लखनऊ में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मंगलवार को शाम 5:30 बजे तक लखनऊ में 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। मंगलवार को 0.7 डिग्री की मामूली गिरावट के साथ दिन का तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, रात का पारा 0.2 डिग्री की उछाल के साथ 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।