बागेश्वर। बागेश्वर जनपद से एक बुरी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार रविवार को हुई बारिश से कपकोट के झूनी स्थित पांखूटॉप बुग्याल में बिजली गिरने से 400 से अधिक बकरियों की मौत हो गई। बताते चलें कि यहां बकरियों को लेकर अस्थायी रूप से चरवाहे रह रहे थे।
इस दुर्घटना की सूचना पर पशुपालन और राजस्व विभाग की टीम झुनी गांव पहुंची और निरीक्षण किया। बताया गया कि आकाशीय बिजली से चरवाहों का भारी नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया ने राजस्व टीम और पशुपालन विभाग को नुकसान का मुआयना कर पीड़ित पशुपालकों को शीघ्र मुआवजे देने के निर्देश दिए हैं।