Heatwave alert : मौसम के लिहाज से नया साल कुछ खास नहीं जा रहा है। पहले जाड़ों के मौसम में भीषण ठंड का सामना करना पड़ा और cold wave ने देश के कई इलाकों में लोगों को ठिठुरन पर मजबूर कर दिया, वही अब गर्मियों में भी मौसम heatwave के जरिए लोगों को परेशान कर सकता है और इसको लेकर मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
मौसम विभाग के द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में अप्रैल के महीने में सामान्य से अधिक गर्मी होने की संभावना जताई है। इसके साथ ही भीषण heatwave की स्थिति भी दर्ज की है। मौसम विभाग को शनिवार को दिल्ली के सफदरजंग में लू देखने को मिली।
आपको बता दें कि अप्रैल 2017 से अभी तक सफदरजंग स्टेशन में मौसम विभाग को अप्रैल के महीने में लू देखने को नहीं मिली थी। जबकि इस बार अप्रैल की शुरुआत में ही लू महसूस होने लगी है।
इसके साथ ही मौसम विभाग के द्वारा अप्रैल में मंगलवार को भी heatwave alert भी जारी किया गया है। आपको बता दें कि मौसम विभाग हीटवेव उस दिन को कहता है, जब सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस तापमान अधिक हो जाता है और अगर तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो जाता है तो उसे गंभीर heatwave घोषित कर दिया जाता है।
IMD के द्वारा 5 अप्रैल से लू की स्थिति का अनुमान लगाया गया है। आपको बता दें कि दिल्ली में ज्यादातर लू के दिन अप्रैल मई और जून में ही देखने को मिलते हैं और बीते शनिवार को देश की राजधानी दिल्ली के चार स्टेशनों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था, जिसने लू की स्थिति को और भी गंभीर बना दिया। यह चार स्टेशन पीतमपुरा,नजफगढ़,रिज सफदरजंग आदि थे।