जानलेवा बनी गैस की भट्टी , पिता व तीन माह के बच्चे की मौत,आप ना करें ऐसी गलती

सर्द के मौसम में ठंड से बचने के लिए कई तरह के उपाय करते है। वही अब घर में जल रही गैस की भट्टी जानलेवा…

सर्द के मौसम में ठंड से बचने के लिए कई तरह के उपाय करते है। वही अब घर में जल रही गैस की भट्टी जानलेवा साबित हो गई। नोएडा के छीजरासी में दम घुटने से दो लोगों की मौत हो गई। यहां एक परिवार घर में हीटर जलाकर सो रहा था। इस दौरान शंभू और उनके तीन माह के बच्चे की मौत हो गई। यह मामला नोएडा के सेक्टर 63 का है।

मूल रूप से यूपी के पीलीभीत निवासी 35 वर्षीय शंभू पुत्र शफीक अपनी 30 साल की पत्नी के और 3 महीने के बच्चे के साथ छिजारसी कॉलोनी में रहकर सिलाई का काम कर अपने परिवार का पेट पाल रहा था। पिछले साल अक्टूबर के महीने में उसका बेटा पैदा हुआ था। गुरूवार की रात काे गैस की भट्टी जलाकर वह साे गया। बाद में भट्टी की गैस से शंभू और उसके तीन महीने के बेटे की माैत हाे गई जबकि उसकी पत्नी एसजेएम हॉस्पिटल छिजारसी में जिंदगी और माैत के बीच में संघर्ष कर रही है।

भट्टी की गैस के कारण सभी का दम घुट गया। इस दौरान शंभू व उसके बच्चे की मौत हो गई जबकि पत्नी हालत गंभीर है जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई की।