राजस्थान के अलवर जिले से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां दो नाबालिग बहनों के साथ दुष्कर्म किया गया, साथ ही किसी बताने पर जान से मारने की धमकी देकर बार बार नाबालिगों के साथ दुष्कर्म किया गया। मामले का खुलासा तब हुआ जब बड़ी बहन की तबीयत बिगड़ी और माता पिता बेटी को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार जब डॉक्टरों ने नाबालिग की सारी जांचे करवाई तो रिपोर्ट में खुलासा हुआ की 15 वर्षीय उनकी बेटी साढ़े सात माह की गर्भवती है। यह बात सुन माता पिता के पैरो तले जमीन खिसक गई ,उनके होश उड़ गए। जिसके माता पिता इस बारे में बेटी से पूछा तो बेटी ने बताया की सप्पी और सुधान ने उसके ही नही बल्कि उसकी छोटी बहन के साथ भी दुष्कर्म किया है, और यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। यह सुन मां बाप बेसुध हो गए।
दोनो दरिंदे लड़के नाबालिगों के पिता के पिता के साथ ही ईट के भट्टी में काम करते है। इस बात से मां बाप लाचार हो गए उनके समझ नही आया की अब उन्हे करना क्या है। जिसके बाद वह किसी तरह से दोनो बेटियों को लेकर अलवर के एनईबी थाने में पुलिस के पास पहुंचे और वहां पर पुलिस को दोनो बेटियों ने आपबीती सुनाई पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले में केस दर्ज कर लिया। जिसके बाद दोनो नाबालिग बहनों को मेडिकल के लिए भिजवाया। एसपी आनंद शर्मा ने बताया की दोनो नाबालिग बहनों की मेडिकल जांच हुई जिसमें में बड़ी बहन साढ़े सात माह की गर्भवती व छोटी बहन ढाई माह की गर्भवती निकली।
वही एनईबी पुलिस थाने के SHO ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मामले में अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। आगे बताया की पीड़ित परिवार ईट भट्ठे के समीप ही रहता है जहां पर पीड़ित के पिता काम करते है। वही घटना को भी अंजाम दिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।