हृदय विदारक: सल्ट हादसे में हताहतों की संख्या पहुंची 36

Heartbreaking: Casualties in Salt accident reach 36 अल्मोड़ा:: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट में भीषण सड़क हादसा हुआ है।हताहतों की संख्या 36 पहुंच गई…


Heartbreaking: Casualties in Salt accident reach 36

अल्मोड़ा:: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट में भीषण सड़क हादसा हुआ है।हताहतों की संख्या 36 पहुंच गई है।
जानकारी अनुसार इसके अलावा 4 घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है वहीं 5 देवायल अस्पताल में हैं जबकि 15 रामनगर अस्पताल में भर्ती हैं।
यात्री बस कूपी के पास करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई है।
इस हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत की पुष्टि अल्मोड़ा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने की है।
बस गोलिखाल क्षेत्र से यात्रियों को लेकर रामनगर जा रही थी. दुर्घटनाग्रस्त बस जीएमओयू यानी गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की है.