Senior Heart Surgeon OP Yadav will do OPD in Almora on 7th May
अल्मोड़ा, 04 मई 2022- नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट के निदेशक वरिष्ठ हार्ट सर्जन डा. ओपी यादव आगामी 7 मई को अल्मोड़ा के उत्तरायणा हाँस्पिटल में ओपीडी करेंगे(OPD in Almora)।
यह शिविर 7 मई शनिवार को सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक चलेगा जिसमें बाइपास सर्जरी की जरूरत वाले, मधुमेह रोगी, आपरेशन की बाद की सलाह वाले रोगी सलाह ले सकते हैं। साथ ही अन्य लोग भी हृदय रोग से संबंधित सलाह ले सकते हैं।
उत्तरायणा फाउंडेशन के सचिव महिपाल सिंह पिलख्वाल ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के वह बच्चे जिन्हें ओपन हार्ट सर्जरी की सलाह दी गई है वह भी अपना परीक्षण करा सकते हैं (OPD in Almora)।
यदि आप इस शिविर में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराना चाहते हैं तो उत्तरायणा फाउंडेशन के सचिव महिपाल सिंह पिलख्वाल से 98106 01252 पर संपर्क कर अग्रिम अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं।(OPD in Almora)।