चार धाम यात्रा के अभी मात्र 20 दिन ही गुजरे हैं लेकिन अभी से यहां पर यात्रियों के मरने की खबरें आ रही हैं। बताया जा रहा है कि अभी तक 67 श्रद्धालु अपनी जान गंवा चुके हैं। श्रद्धालुओं की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। बढ़ते हुए इन मामलों को लेकर राज्य सरकार की तरफ से एडवाइजरी भी जारी की गई है। इसके अलावा चार धाम यात्रा पड़ाव पर जगह-जगह स्वास्थ्य केंद्र भी स्थापित किए गए हैं।
गौरतलब है कि अब तक केदारनाथ में 33, गंगोत्री में पांच, बदरीनाथ में 16 और यमुनोत्री में 13 तीर्थयात्री मर चुके हैं। बताया जा रहा है कि इसमें अधिकांश लोगों की मृत्यु हार्ट अटैक या फिर उच्च रक्तचाप के कारण ही हुई है अब इसके लिए प्रशासन की तरफ से कई और अन्य इंतजाम किए जा रहे हैं