हार्ट केयर सेंटर ढाई साल में 23 हजार लोगों को दे चुका हैं सेवाएं, बंद हुआ तो आम जनता होगी बुरी तरह प्रभावित, पूर्व दर्जा मंत्री ने किया प्रदर्शन दी आमरण अनशन की चेतावनी

यहां देखें पूरा वीडियो अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में हार्टकेयर सेंटर को यथावत रखे जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है। शुक्रवार को…

b1 1

यहां देखें पूरा वीडियो

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में हार्टकेयर सेंटर को यथावत रखे जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है। शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक के नेतृत्व में हार्ट केयर सेंटर के मुख्यगेट में प्रदर्शन किया और सरकार से मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहे हार्ट केयर सेंटर को बंद नहीं करने की मांग की और जनता की मांग को गंभीरता से नहीं लेने पर आमरण अनशन की चेतावनी दी।
पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली झेल रही जनता के लिए इस केन्द्र का बंद होना किसी बड़े शॉक से कम नहीं होगा ऐसे में वह इस केन्द्र को बंद नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों का कहना था कि हार्ट केयर सेंटर अल्मोड़ा सहित पहाड़ के अन्य जिलों के मरीजों के लिए भी फायदेमंद हो रहा था। यदि जनविरोध के बावजूद इसे बंद किया गया तो वह आमरण अनशन को बाध्य होंगे। उन्होंने इसके लिए सरकार को 15 दिन कर समय दिया।
इधर ढाई साल से अल्मोड़ा में स्थापित यह हार्ट केयर सेंटर अब तक 23 हजार लोगों का उपचार कर चुका है। छह सौ से अधिक हृदय रोग से ग्रसित मरीजो और 100 से अधिक मरीजों के रोग की गंभीरता की पहचान का उच्च स्तरीय चिकित्सकीय सलाह दी गइ। लेकिन सिस्टम की लापरवाही के चलते आज इस केन्द्र को बंद करने की सुगबुगाहट है जिसका जनता पुरजोर विरोध कर रही है।
इधर केन्द्र के हृदय डा. लक्ष्मण ने कहा कि सरकार और केन्द्र के बीच मार्च में अनुबंध समाप्त हो गया है फिलहाल वह एनएचआई के निर्देशों के तहत यहां सेवाए दे रहे हैं। लेकिन अनुबंध नहीं होने के चलते यह केन्द्र को कभी भी बंद करना पड़ सकता है।

b1 1