Almora: उत्तरायणा हॉस्पिटल में 13 मार्च को लगेगा हार्ट एव नेत्र कैंप आप भी उठाएं लाभ

अल्मोड़ा – 07 मार्च 2022— उत्तरायणा फाउंडेशन कसारदेवी एवं नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट नई दिल्ली की ओर से अल्मोड़ा के कसारदेवी में स्थि​त उत्तरायणा हॉस्पिटल में…

Heart and Eye Camp will be held in Uttarayana Hospital

अल्मोड़ा – 07 मार्च 2022— उत्तरायणा फाउंडेशन कसारदेवी एवं नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट नई दिल्ली की ओर से अल्मोड़ा के कसारदेवी में स्थि​त उत्तरायणा हॉस्पिटल में आगामी 13 मार्च को हृदय एवं नेत्र शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में प्रसिद्ध हृदय सर्जन डा0 ओपी यादव और प्रसिद्ध नेत्र विशेषज्ञ डा. उषा यादव मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सकीय सलाह देंगे।


यह शिविर 13 मार्च रविवार को प्रात: 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा। फाउंडेशन के सचिव महिपाल सिंह पिलख्वाल ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि शिविर में उपस्थित दोनों विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी में रक्त चाप जांच, सुगर जांच, ईसीजी,एक्सरे, नेत्र परीक्षण सहित विभिन्न जांच और चिकित्सकीय परामर्श की सुविधा दी जाएगी। यदि आप भी इस शिविर का लाभ उठाना चाहते हैं तो तय समयानुसार शिविर में प्रतिभाग कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी मोबाईल नंबर 9810288458 से ली जा सकती है।