बेंगलुरु के इस शख्स की कहानी सुनकर आपकी भी आंखों में आ जाएंगे आंसू, जर्मनी से हासिल की MS की डिग्री और अब सड़कों पर मांग रहा है भीख

सोशल मीडिया पर कई वीडियो ऐसे वायरल होते हैं जिसे सुनकर आप भी हिल जाते हैं। यह कहानी भी उतनी ही दर्दनाक है इसके आगे…

Hearing the story of this man from Bangalore will bring tears to your eyes

सोशल मीडिया पर कई वीडियो ऐसे वायरल होते हैं जिसे सुनकर आप भी हिल जाते हैं। यह कहानी भी उतनी ही दर्दनाक है इसके आगे आपको अपने सारे दर्द मामूली लगने लगेंगे।

इस वायरल हो रहे वीडियो में बेंगलुरु की सड़क पर एक शख्स भीख मांगता हुआ दिखाई दे रहा है। उसके मुंह से फर्राटेदार अंग्रेजी सुनकर सभी को अटपटा लग रहा है तभी एक शख्स उसकी कहानी पूछ लेता है तब यह पता चलता है कि वह शख्स काफी पढ़ा लिखा है और उसे जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से MS की डिग्री हासिल की थी

यही नहीं इसके बाद इसने भारत लौटकर माइंडट्री जैसी बड़ी कंपनी में नौकरी भी की लेकिन आज यह शख्स बेंगलुरु की सड़कों पर भीख मांग रहा है। आखिरी शख्स के साथ ऐसा क्या हुआ जो इसकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है और इसके यह हालत हो गए हैं।

इस व्यक्ति ने बताया कि इस साल 2013 में जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में अपनी डिग्री पूरी की और बेंगलुरु में माइंडट्री जैसी बड़ी कंपनी में काम करना शुरू किया था लेकिन उसके जीवन में एक के बाद एक परेशानी लगातार आने लगी। शख्स ने बताया कि उसके बेंगलुरु लौटकर ग्लोबल विलेज में काम किया। उसने अपने सपनों को पूरा करने के लिए जी जान लगा दी तभी उसके माता-पिता और उसकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड का निधन हो गया। इन घटनाओं से वह एकदम डिप्रेशन में चला गया और उसके दिमाग पर बुरा प्रभाव पड़ा।

https://www.instagram.com/reel/DCqgtXGB9Xz/?igsh=ZjFkYzMzMDQzZg==

इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर कहा- प्रारब्ध (पिछले) कर्म जीवन के कुछ निश्चित समय में लोगों के वर्तमान जीवन में परेशान करते हैं, कोई भी अच्छे और बुरे कर्म के चक्र से बच नहीं सकता है, हम सभी दर्द के प्रति सहानुभूति रख सकते हैं लेकिन वास्तव में ऐसे व्यक्ति के दैनिक जीवन के दर्द को साझा नहीं कर सकते हैं। भगवान उसकी मदद करें और हमारी ओर से प्रार्थनाएं और आस-पास के मददगार हाथ उसकी मदद करें।

एक अन्य शख्स ने लिखा- भगवान इसकी मदद करे और यह शख्स अपनी पहले की स्थिति में आ जाए।