तमिल नाडु के कुन्नूर में हुए भीषण हेलीकॉप्टर क्रैश में CDS Bipin Rawat समेत 13 लोगों की जान गई थी। लेकिन वायु सेना में group captan Varun Singh अकेले व्यक्ति है जो इस हादसे में बचे हुए है। इस वक़्त उनका इलाज चल रहा है और उनके स्वास्थ को लेकर वायु सेना ने अपडेट भी जारी किया है।
जबसे हेलीकॉप्टर क्रैश में वरुण सिंह की गम्भीर रूप से घायल होने की खबर मिली है तभी से लोग उनके स्वस्थ होने की दुवाएं मांग रहे है और लोग जानना चाह रहे है कि उनका स्वास्थ कैसा है। वायु सेना ने वरुण सिंह के स्वास्थय पर आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया है कि वरुण सिंह की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। उन्हें एभी लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।
आपको बता दें की वरुण सिंह को इस वक़्त बंगलुरू के वायु सेना कमांड अस्पताल में लाया गया है। ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को उनके असाधारण साहस के कारण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शौर्य चक्र से सम्मानित किया है।