ऑक्सीजन, दवा एंबुलेंस नदारद, यह कैसी सरकार, स्वास्थ्य सेवाएं (Health services) बदहाल- उपपा ने दिया धरना

health services

IMG 20210508 WA00122

अल्मोड़ा, 08 मई 2021- स्वास्थ्य सेवाओं (Health services) की बदहाली को लेकर उत्तराखंड में प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन में “हर मरीज़ सरकार की ज़िम्मेदारी”, हर बीमार नागरिक का इलाज़ (Health services) करो वरना गद्दी छोड़ दो” जैसी मांगों को लेकर दोपहर 11 बजे से 12 बजे तक उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने आज सभी सहयोगियों व समर्थकों के साथ मिलकर विरोध दर्ज़ किया। पार्टी के तमाम समर्थकों ने अपने घरों से भी इस विरोध प्रदर्शन में पोस्टरों के साथ भाग लिया।

health services

यह भी पढ़े….

Uttarakhand- प्रख्यात पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा (Sundarlal Bahuguna) ऋषिकेश एम्स में भर्ती

स्वास्थ (health) सेवाओ को दुरुस्त करने के लिए दिया ज्ञापन

उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने कहा कि हर मरीज़ का इलाज़ सरकार की ज़िम्मेदारी है परन्तु सरकार इससे मुंह फेर चुकी है।

कोरोना महामारी ने सरकार के खोखले दावों की पोल खोल कर रख दी है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं सरकार देश के प्रत्येक नागरिक का अधिकार है कि उसे निःशुल्क व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं (Health services) प्रदान करे अन्यथा सरकार सत्ता की गद्दी छोड़ दे। उन्होंने कहा सरकार सत्ता में झूठ, फरेब, मक्कारी के दम पर टिकी हुई है।

यह भी पढ़े….

Uttarakhand- प्रदेश के सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश (Summer vacation) की घोषणा

Corona Update— अल्मोड़ा में 171 नये केस, 2 ने तोड़ा दम

कोविड गाइडलाइंस (Health services) को ध्यान में रखते हुए इस विरोध में उपपा की केंद्रीय सचिव आनंदी वर्मा, गोपाल राम, एडवोकेट नारायण राम, किरन आर्या, लीला आर्या, राजू गिरी अनीता बजाज, हीरा देवी, मो. वसीम, मीना देवी, सरिता मेहरा समेत पार्टी के कार्यकर्ता व समर्थक अपने अपने घरों से इस विरोध प्रदर्शन में शामिल रहे। इस कविता के माध्यम से सरकार को आगाह भी किया गया।

“यह कैसी सरकार?”

ऑक्सीजन, दवा, एम्बुलेंस नदारद
घुट- घुट कर मरते बीमार
महंगाई, बेकारी, भूख, गरीबी
चारों ओर है हाहाकार
लच्छेदार हवाई गोले
मन की बातें अपरंपार

इस बंधन से मुक्त करो अब
बस अब हमको छोड़ो सरकार।

पी. सी. तिवारी

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos