Health camp will be held in Rajpura of Almora, you can also benefit
अल्मोड़ा, 04 जनवरी 2021- अल्मोड़ा (Almora) के राजपुरा वार्ड में मंगलवार 5 सितंबर को स्वास्थ शिविर लगाया जाएगा यह शिविर जोशीखोला राजपुरा में लगाया जाएगा।
सोमेश्वर- रणखिला गांव में आप (AAP) ने किया जनसंवाद, कई ने ली सदस्यता
पिछले सप्ताह धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के द्वारा राजपूरा के जोशीखोला के राजपूर में वार्डवासियों के साथ कि गयी। बैठक के बाद स्वास्थ्य शिविर लगाने की माँग की गई थी।
7 वीं पुण्य तिथि पर संग्रहालय प्रभारी मंजू तिवारी (Museum in-charge Manju Tiwari) को किया याद, स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त करने की मांग
मंच के संयोजक विनय किरौला ने बताया कि कल यानी 5 जनवरी 2021 को राजपूरा वार्ड के जोशीखोला (Almora) राजपूर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी वार्डवासियों से अपील है कि किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से जूझ रहे लोग कल स्वास्थ्य शिविर में जाकर चेक-अप कराएं।