अल्मोड़ा: वृद्धजन दिवस‌ पर धौलादेवी में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर

Almora: Health camp organized in Dhaula Devi on old age day अल्मोड़ा, 01 अक्टूबर 2022- विश्व वृद्धजन दिवस दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी…

Screenshot 2022 1001 143830

Almora: Health camp organized in Dhaula Devi on old age day

अल्मोड़ा, 01 अक्टूबर 2022- विश्व वृद्धजन दिवस दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा के निर्देशानुसार विकासखंड धौलादेवी आंगनवाड़ी केंद्र धर्मघर में विश्व वृद्धजन दिवस का आयोजन और साथ साथ एनसीडी स्क्रीनिंग कैंप व मुख्य स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया ।

IMG 20221001 WA0022
Health camp


इन शिविरों में दूरदराज गांव में रह रहे बुजुर्गों व परिजनों को अपने शरीर की देखभाल व स्वस्थ रहने की जानकारी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल ढ़ींगरा द्वारा दी गई ।
इन शिविरों में 70 बुजुर्गों को लाभ दिया गया व जिन बुजुर्गों को चलने में व अन्य दिक्कतें आती हैं उन्हें मददगार उपकरण शीघ्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे ।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से चारुल माहेश्वरी , दीवान सिंह, नरेश सिंह , मनोज मेहता, व विशेष रूप से हेल्थ वैलनेस सेंटर एवं आशाकार्यकर्ताओं का सहयोग सराहनीय रहा।