अल्मोड़ा: दौलाघट के सिलानी में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर(Health camp), 60 रोगियों का हुआ परीक्षण

Almora: Health camp organized in Daulaghat’s Silani, 60 patients tested अल्मोड़ा, 24 मई 2023- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हवालबाग के द्वारा बुधवार को जीपीएस सिलानी दौलाघट…

Screenshot 2023 0524 215502

Almora: Health camp organized in Daulaghat’s Silani, 60 patients tested

अल्मोड़ा, 24 मई 2023- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हवालबाग के द्वारा बुधवार को जीपीएस सिलानी दौलाघट में मेडिकल राहत कैंप(Health camp) लगाया गया।

Health camp
अल्मोड़ा: दौलाघट के सिलानी में आयोजित हुआ स्वास्थ्य शिविर(Health camp), 60 रोगियों का हुआ परीक्षण


चिकित्साधिकारी डॉ. रंजन तिवारी ने बताया कि शिविर सीएमओ के निर्देश व जनप्रतिनिधियों की मांग पर आयोजित किया गया था।
मेडिकल कैंप में 60 रोगी आये थे, जिसमें से 17 रोगियों की रक्त जांच हेतु सैंपल लिये गये। उक्त कैंप में आये लोगों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण (बीपी, शुगर, हीमोग्लोबिन) किया गया जिसमें से 17 व्यक्ति उच्च रक्तचाप तथा 12 व्यक्ति मधुमेह से पीडित थे।
कैंप (Health camp)में आये रोगियों को निःशुल्क औषधियां भी वितरित की गयीं। उक्त मेडिकल कैंप का संचालन करने वाली टीम में डा० निखिल कश्यप, चिकित्साधिकारी, डा० सी०एस०जोशी चिकित्साधिकारी, डा० तनुजा नगरकोटी चिकित्साधिकारी, योगेश भट्ट फार्मासिस्ट, गीता बगड़वाल स्टाफ नर्स, सुष्मिता चन्द्रा सीएचओ. भारती पाण्डे सी०एच०ओ० व दौलाघट क्षेत्र के समस्त आशा वर्कर उपस्थित रहे।