अल्मोड़ा कारागार में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

Health camp organized in Almora jail अल्मोड़ा: जिला जेल अल्मोड़ा में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । स्वास्थ्य…

Health camp organized in Almora jail

अल्मोड़ा: जिला जेल अल्मोड़ा में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से बृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।


स्वास्थ्य शिविर में जेल में रह रहे कैदियों को स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । कार्यक्रम जेल अधीक्षक की उपस्थिति में आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम में डीटीओ अल्मोड़ा डॉक्टर प्रांशु डेनियल, एमओटीसी डॉ. चंदन टोलिया , चिकित्सा अधिकारी आरबीएसके टीम द्वारा स्क्रीनिंग की गई शिविर में टीबी क्लिनिक स्टाफ आनंद मेहता ,भरत सिंह राणा द्वारा भी सहयोग किया गया ।


उक्त बहुउदद्देश्य शिविर में जेल में रह रहे कैदियों को टीवी एचआईवी , हेपेटाइटिस , एनसीडी, तंबाकू नियंत्रण आदि कार्यक्रम की जानकारी दी गई ,साथ ही होने वाले रोगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई कैदियों की एनसीडी स्क्रीनिंग भी की गई।


कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से भगवत मनराल काउंसलर, तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम, दीवान सिंह बिष्ट जाँच एवं आँकलन अधिकारी, मेंटल हेल्थ प्रोग्राम आदि उपस्थित रहे ।