मटीला गांव में महिलाओं के लिए लगा स्वास्थ्य शिविर, 76 ने करवाया स्वास्थ्य परीक्षण

अल्मोड़ा, 07 अक्टूबर 2021—स्वास्थ्य विभाग और प्लस एप्रोच फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा संचालित पाई मटीला की ओर से पंचायत घर मटीला मे महिलाओं के स्वास्थ्य…

Health camp organized for women in Matila village, 76 got health test done

अल्मोड़ा, 07 अक्टूबर 2021—स्वास्थ्य विभाग और प्लस एप्रोच फाउंडेशन, नई दिल्ली द्वारा संचालित पाई मटीला की ओर से पंचायत घर मटीला मे महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए जांच शिविर आयोजित किया गया।

इस शिविर में 76 महिलाओं ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया जिसमें महिलाओं की हीमोग्लोबिन,शुगर लेवल, वज़न, लंबाई तथा बीएमआई की जांच की गई।


जांच में 15 महिलाओं में एनीमिया तथा 2 महिलाओं में शुगर लेवल अधिक पाया गया। अधिकतर महिलाओं का बीएमआई सामान्य से कम पाया गया ‌। सभी को आयरन, कैल्शियम तथा कृमि नाशक दवाएं वितरित की गई।


शिविर में स्वास्थ्य विभाग से फार्मासिस्ट गजेन्द्र पाठक,सीएचओ देवयानी सती, आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमा बिष्ट, सुनीता बिष्ट, प्लस एप्रोच फाउंडेशन संचालित पाई मटीला की ओर से डिजिटल टीचर सचिन भंडारी, रेमेडियल टीचर पूरन सिंह तथा इंचार्ज प्रताप सिंह के अलावा ग्राम प्रधान कामाक्षी बिष्ट तथा पूर्व सरपंच चंदन भंडारी ने प्रतिभाग किया।