Almora- Health camp organized at Primary Health Center Hawalbag
अल्मोड़ा, 12 फरवरी 2023- रेडक्रास सोसायटी अल्मोड़ा की ओर से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हवालबाग में Health camp का आयोजन किया गया।
यह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर सीएमओ डा. आरसी पन्त के निर्देशन में प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. रंजन तिवारी के नेतृत्व में आयोजित हुआ।
शिविर का उद्घाटन सीएमओ डा. आरसी पन्त तथा पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डा. जेसी दुर्गापाल द्वारा किया गया।
पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी की मौजूदगी में आयोजित शिविर में डा जेसी दुर्गापाल, डा. लक्ष्मण, डा. अखिलेश, डा. सना अंसारी, डा.संतोष, डा.उद्भव द्वारा व्यक्तियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं परामर्श दिया गया। उक्त के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हवालबाग के अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा भी शिविर के सफल संचालन में अपना सहयोग प्रदान किया गया। शिविर में कुल 110 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल पालिकाध्यक्ष प्रकाश जोशी, किशन गुरूरानी भूतपूर्व अध्यक्ष रेडक्रॉस, केवल सती पूर्व दर्जा राज्य मंत्री, आशीष वर्मा अध्यक्ष ड्रग एसोसिएशन / कोषाध्यक्ष रेडक्रॉस, दीप जोशी समाजिक कार्यकर्ता / सदस्य मैनेजिंग कमेटी रेडक्रॉस, सामाजिक कार्यकर्ता वैभव पाण्डे मौजूद थे।