अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद में कालीमठ के निकट सुन्दरपुर प्राथमिक विद्यालय में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्धाटन नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी द्वारा किया गया।
शिविर में हिमालयन डेंटल सेन्टर, अल्मोड़ा के दंत चिकित्सक डॉ सन्तोष बिष्ट और आई क्यू अस्पताल अल्मोडा के नेत्र चिकित्सक डॉ जे सी दुर्गापाल ने लोगो को परामर्श दिया। शिविर मे काफी संख्या में दातों और आँखों से संबंधित समस्या को लेकर लोगों ने निदान प्राप्त किया। शिविर का संचालन कर्नल सिद्धार्थ बोस द्वारा किया गया।
सभी लोगों ने शिविर की सराहना की तथा इसे लाभप्रद बताया। इस दौरान बालम नेगी, नितेज बनकोटी, सुंदर लटवाल, केशर अधिकारी, भुवन आर्या, भावना नेगी, राजन थापा आदि लोग उपस्थित रहे।