स्वास्थ्य शिविर में 80 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण, चिकित्सकीय सलाह के साथ ही दवाओं का हुआ वितरण

स्वास्थ्य शिविर में 80 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण, चिकित्सकीय सलाह के साथ ही दवाओं का हुआ वितरण

गैरसैंण/चमोली, 01 जनवरी 2021- अमन संस्था की ओर से अपने कार्यक्षेत्र चमोली जिले के गैरसैंण(gairsain) ब्लॉक के सारिंगगांव में एक स्वास्थ्य शिविर (health camp)का आयोजन किया गया।

बड़ी खबर : uttarakhand के इस स्कूल में corona विस्फोट, 85 बच्चे हुए कोरोना संक्रमित


इस शिविर में विभिन्न गांवों से आए 80 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। बड़ी संख्या में युवा, बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग इस शिविर में पहुंचे।
जनरल फिजीशियन डा. भुवन भट्ट ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक चिकित्सकीय सलाह दी।

उत्तराखंड वासियों पर तोहफों की बरसात , अब अस्पतालों में इलाज नहीं होगा महंगा

शिविर में मरीजों को दवाओं का निशुल्क वितरण किया गया। इसके अलावा मरीजों की सुगर, ब्लड प्रेसर, आक्सीजन लेवल की जांच की गई और वजन लिया गया। इसके साथ ही खान-पान और उचित पोषण के प्रति जागरुक भी किया गया।

COVID vaccination registration- 15-18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोरोना संक्रमण बचाव टीका उपलब्ध, ऐसे करें तुरंत पंजीकरण

इस मौके पर फिजीशियन डा. भुवन भट्ट, लीला भट्ट, अमन संस्था प्रमुख रघु तिवारी, नीलिमा भट्ट, सहयोगी स्वयं सेवी गायत्री भट्ट, नीमा कांडपाल, दीपिका कर्नाटक, विमला, शशि, सैमुएल लाल, बबिता मेहरा, मुकेश सिंह, धर्मा नेगी, अंजू कांडपाल, मंजू, भवानी रावत, सचिन, खीमानंद भट्ट सहित संस्था से जुड़े कई अन्य लोग और ग्रामीण समुदाय के लोग उपस्थित थे।