health camp in almora
अल्मोड़ा,23 दिसंबर 2021- उत्तरायणा हाँस्पीटल पपरसेली में आयोजित सामुदायिक स्वास्थ्य शिविर में 76 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
यह शिविर सामाजिक कार्यकर्ता राज भट्ट ने अपने पिता स्वर्गीय लीला धर भट्ट की स्मृति में आयोजित किया गया था जिसके आयोजन में नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट नई दिल्ली, उत्तराखंड फेथ फाउंडेशन, सीमांत सेवा फाउंडेशन व हिमालय मेडिकल ने सहयोग दिया।
शिविर में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उचित चिकित्सकीय परामर्श दिया गया।
इस मौके पर राज भट्ट, डा.सिद्धार्थ पाटनी, ललित पंत, तनुज पंत, डा. दीप पंत,डा. वैभव पालीवाल,डा. इम्तियाज, डा. दीपक भट्ट, राजीव पिलख्वाल, उत्तराखंड फेथ फाउंडेशन के सचिव महिपाल सिंह पिलख्वाल, अमन संस्था से नीलिमा भट्ट, दिनेश पिलख्वाल आदि मौजूद थे।