पूर्वी दिल्ली के हेड कांस्टेबल ने सिर में गोली मारकर किया सुसाइड, जाने इस आत्महत्या के पीछे की वजह

पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाने की पुलिस कॉलोनी के हेड कांस्टेबल ने देसी कट्टे से अपने सिर में गोली मार ली और सुसाइड कर…

Head constable of East Delhi committed suicide by shooting himself in the head, know the reason behind this suicide

पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाने की पुलिस कॉलोनी के हेड कांस्टेबल ने देसी कट्टे से अपने सिर में गोली मार ली और सुसाइड कर लिया। मृतक की पहचान विकास के रूप में हुई है। इसके बाद शव को कब्जे में ले लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

परिवार वालों ने बताया कि विकास पिछले कुछ दिनों से अवसाद से पीड़ित था। 30 अगस्त से वह ड्यूटी पर भी नहीं जा रहा था। वह शाहदरा जिले के पीजी सेल में तैनात थे।

इस केस में पुलिस गहराई से जांच भी कर रही है। बताया जा रहा है कि 2 सितंबर की रात को 1:00 बजे के करीब एचसी विकास द्वारा फ्लैट नंबर बी-601, पुलिस कॉलोनी ज्योति नगर दिल्ली में अपने घर में खुद को गोली मारने के संबंध में पीसीआर पीएस ज्योति नगर में प्राप्त हुई थी।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि हेड कांस्टेबल विकास ने खुद के सिर पर दाहिनी ओर से गोली मारी। वह शाहदरा के पीजी सेल में तैनात थे और पिछले शुक्रवार 30 अगस्त से कार्यालय नहीं आ रहे थे। मौके पर .315 बोर का एक देसी कट्टा, एक इस्तेमाल किया हुआ और एक जिंदा कारतूस मिला।