राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में शादी के 27 दिन पहले एक सरकारी लैब असिस्टेंट ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली और सुसाइड कर लिया। उसका जला हुआ शव मिला। लैब असिस्टेंट की डेड बॉडी के पास पेट्रोल की बोतल, माचिस और सुसाइड नोट भी बरामद हुआ।
फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। मृतक का नाम सुरेश कुमार रैगर है जो सवाई माधोपुर के मोरपा कुंडली गांव का रहने वाला है। वह दौसा जिले के हायर सेकेंडरी मंडावरी में लैब असिस्टेंट के पद पर तैनात था।
25 साल के सुरेश ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि मेरा शरीर जिंदगी जीने लायक नहीं है और अब मैं मुक्ति पाना चाहता हूं। सुसाइड नोट में 17 मार्च की तारीख भी लिखी हुई है जिसमें सुरेश ने लिखा है कि मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं है।
मुझे लगता है कि मेरा हित इसी में है और अब मैं मुक्ति पा लूं। मेरी जिंदगी अच्छी नहीं रही। मैं हीन भावना से ग्रसित हूं। इसलिए मुझे कोई तकलीफ नहीं होगी। मैं इन सबके लिए सिर्फ अपनी किस्मत को जिम्मेदार मानता हूं।
सुरेश के पिता रामकिशोर ने बताया कि सुरेश 17 मार्च की सुबह 9 बजे के करीब घर से खाना खाकर स्कूल जाने की बात कह कर निकाला था। शाम को वह घर पर नहीं पहुंचा। इसके बाद उसकी तलाश शुरू की गई। इसके बाद आज सुबह बिंदरखां इंडस्ट्रियल एरिया के पास जला हुआ शव पड़ा मिला।
रामकिशोर का कहना है कि उनके बेटे ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उसकी हत्या की गई है। इस मामले में पुलिस हत्या और सुसाइड दोनों का एंगल जांच रही है। आपको बता दे कि मृतक सुरेश का 27 मार्च को टीका था और 14 अप्रैल को उसकी शादी होनी थी। परिवार के लोग शादी की तैयारी में लगे हुए थे लेकिन अब बेटे की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है।