एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सेवा इन दो दिनों तक रहेगी बंद पहले से कर ले अपना काम वरना हो जाएगी परेशानी

एचडीएफसी बैंक का कहना है कि यूपीआई सर्विस इस महीने दो दिन के लिए बंद रहेगी। बैंक की वेबसाइट के अनुसार जरूरी सिस्टम मेंटेनेंस के…

HDFC Bank's UPI service will be closed for these two days, do your work in advance or else you will face trouble

एचडीएफसी बैंक का कहना है कि यूपीआई सर्विस इस महीने दो दिन के लिए बंद रहेगी। बैंक की वेबसाइट के अनुसार जरूरी सिस्टम मेंटेनेंस के काम के चलते यूपीआई सर्विस बंद करी जा रही है।

एचडीएफसी बैंक की यूपीआई सर्विस 5 नवंबर और 23 नवंबर को बंद रहेगी। बैंक का कहना है कि 5 नवंबर 2024 को रात 12:00 बजे से रात 2:00 बजे तक यानी करीब 2 घंटे तक बैंक की यूपीएस सर्विस बंद रहेगी। इसके अलावा 23 नवंबर 2024 को बैंक की यूपीआई सर्विस रात 12:00 से 3:00 तक यानी 3 घंटे के लिए बंद रहेगी।

इस दौरान आप फाइनेंशियल और नॉन-फाइनेंशियल यूपीआई ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे। यह ट्रांजेक्शन करंट अकाउंट और सेविंग्स अकाउंट और रुपे क्रेडिट कार्ड पर उपलब्ध नहीं रहेंगी। साथ ही मोबाइल बैंकिंग ऐप, गूगल पे, वाट्सऐप पे, पेटीएम, श्रीराम फाइनेंस, मोबिक्विक और क्रेडिट.पे पर भी एचडीएफसी के यूपीआई ट्रांजेक्शन नहीं हो पाएंगे। 

ग्राहकों को इस बात का भी ध्यान रखना है जो मर्चेंट एचडीएफसी बैंक का जुड़े हैं वह भी यूपीआई ट्रांजैक्शन 2 दिन तक नहीं कर पाएंगे, तो अगर इन दो दिनों में आपको इस समय पर कोई यूपीआई ट्रांजैक्शन करना है तो इस टाइमिंग का ध्यान रखें और उसे पहले ही करवा दे।