हवालबाग – स्वर्गीय दलजीत मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता (cricket tournament) शुरु

हवालबाग खेल मैदान में स्वर्गीय दलजीत मेहता क्रिकेट प्रतियोगिता (cricket tournament) शुरु हो गयी है। अल्मोड़ा, 15 फरवरी 2021- हवालबाग खेल मैदान में स्वर्गीय दलजीत…

IMG 20210214 WA0219

हवालबाग खेल मैदान में स्वर्गीय दलजीत मेहता क्रिकेट प्रतियोगिता (cricket tournament) शुरु हो गयी है।

अल्मोड़ा, 15 फरवरी 2021- हवालबाग खेल मैदान में स्वर्गीय दलजीत मेहता क्रिकेट प्रतियोगिता (cricket tournament) शुरु हो गयी है।

cricket tournament


उद्घाटन मैच धूराफाट की टीम ने जीता। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला और विशिष्ट अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य महेश नयाल ने किया।

Nainital Breaking— झील में कूदकर बुजुर्ग ने की आत्महत्या, पढ़ें पूरी खबर

उद्घाटन मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्यावरण ए की टीम ने 80 रन बनाए जबाब में धूराफाट बी ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। धूराफाट की ओर से संदीप ने 40 रन बनाए।

cricket tournament

निर्णायक की भूमिका ललित लटवाल और कैलाश वाणी व स्कोरर के रूप में अर्जुन लटवाल थे। उद्घोषक की भूमिका अनिल ने निभाई।

इस मौके पर सुमित मेहता, सामाजिक कार्यकर्ता संजय बिष्ट, प्रकाश मेहता, श्याम मेहता, सुनील नेगी, कैलाश मेहता, कैलाश मेहरा, गणेश बिष्ट, दीपक नेगी, पीयूष नेगी, अजय मेहता, बालम मेहता, विवेक मुस्यूनी, प्रकाश बिष्ट सहित अनेक क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।

उत्तरा न्यूज के इस लिंक को क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw