See it
पेयजल योजनाओं की जानकारी भी अधिकारियों ने दी.
बाल विकास की समीक्षा के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी योजना के तहत बालिकाओं को लाभ दिया जाने की जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत 51000 रुपये की धनराशि एक परिवार के 2 बालिकाओं को मिल सकती है .
इसे भी पढ़ें
पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं से भी प्रमुख को वसुंधरा पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा अहिल्याबाई होलकर योजना, महिला बकरी पालन योजना योजना, गोपालन योजना टीकाकरण योजना योजना विकास कार्यक्रम की जानकारी दी.
इस अवसर पर कनिष्ठ प्रमुख नरेंद्र कुमार ,सांसद प्रतिनिधि रमेश भाकुनी,बीडीओ पंकज कांडपाल, सहायक अभियंता जीबी जोशी सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई एल एस अधिकारी, डीसी जोशी परियोजना अधिकारी,जेई वीरेन्द्र मेहता, एएनएम गायत्री बिष्ट कृषि विभाग के विकासखंड प्रभारी एके गुप्ता, हरीश मर्तोलिया तथा वसुंधरा गर्ब्याल उपस्थित थी.