जवान पूर्ण समर्पण भाव से देश लिए काम करता है। और इस काम को करने के लिए उन्हें पौष्टिक भोजन की जरूरत होती है जो उन्हें मुहैय्या भी कराया जाता हैं। लेकिन सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में एक सैनिक उनको मिल रहे खाने पर सवाल खड़ा कर रहा है और साथ ही साथ अधिकारियों पर भी मिलीभगत का आरोप लगा रहा है।
ये लगाए आरोप
जो वीडियो वायरल हो रहा है,उस वीडियो में जवान बोल रहा है कि जानवर है क्या? देश सेवा कर रहे हैं। यहां सब मिलीभगत कर रहे हैं। ऐसा नहीं होना चाहिए। घर परिवार छोड़कर आए हैं। पानी को दे रहे हैं खाना खाने के लिए। और कटिंग भेज रहे हैं ₹75 ₹74 कौन से तरीके से खिला रहे हैं। मैं भी एक एक हवलदार हूं, लेकिन ऐसे नहीं खिलाता हूं। जवान के हित में कर लो काम समझ गए ना। यह गलत बात है मैं इसके खिलाफ लडूंगा।
देखिए वीडियो
CAF का बताया जा रहा है वीडियो
ये वायरल वीडियो में जो जवान दिख रहा है वो सीएएफ की 11 वीं बटालियन का बताया जा रहा है। , उसका नाम बोटु सांडे है। वीडियो में जवान अपनी रैंक हवलदार बता रहा है।