यह पूरी बात अब उठने लगी है उसका कारण भी नेताओं द्वारा ही पैदा किया है। द्वाराहाट के पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी ने परिणाम के बाद सोशल मीडिया ने एक पोस्ट डाली जिसके बाद कई अर्थ निकाले जा रहे हैं। इस पोस्ट का अर्थ तो पुष्पेश ही बेहतर बता सकते हैं लेकिन इस पोस्ट को लोग अब राजनीतिक स्तर से क्षेत्रवाद की पैरोकारी या किसी को खुश करने के नजरिए से देख रहे हैं।
क्या आपने सुना है ‘द्वाराहाट के बल्द’ का किस्सा, कैसा होता होगा ‘द्वाराहाट का बल्द’ पुष्पेश त्रिपाठी ने सोशल मीडिया में बताई है कहानी, फेसबुक पर डाला नया स्टेट्स
क्या आपने सुना है ‘द्वाराहाट के बल्द’ का किस्सा, कैसा होता होगा ‘द्वाराहाट का बल्द’ पुष्पेश त्रिपाठी ने सोशल मीडिया में बताई है कहानी, फेसबुक पर डाला नया स्टेट्स