आपने देखा है कभी सांपों का बगीचा? वायरल हो रही वीडियो, हर तरफ सांप ही सांप

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होते रहता है। वही अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देख आप चौक…

Have you ever seen a snake garden? The video is going viral, snakes are everywhere

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होते रहता है। वही अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देख आप चौक जायेंगे।

आज तक तो आपने ऐसे कई बगीचे देखे होंगे, जिसमें आम, अमरूद, लीची, जामुन जैसे फलों के पेड़ होते हैं। लेकिन क्या आपने इसके अलावा सांपों का बगीचा कभी देखा है? यह सुन आप चौक गए होंगे।

लेकिन यकीन मानिए, दुनिया में एक ऐसा देश है, जहां सांपों का बगीचा मौजूद है। यहां पेड़ों पर आम-अमरुद की जगह सांप ही सांप नजर आते हैं। इन बगीचों में कोई और फल नजर नहीं आता है, नजर आते हैं तो बस चारों ओर सांप ही सांप।ये अनोखा और खतरनाक बगीचा वियतनाम में है, जिसका नाम डोंग टैम स्नेक फार्म है।

जिसको Trại rắn Đồng Tâm के नाम से भी जाना जाता है। अब आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा होगा कि सांपों का बगीचा आखिर कैसे बन गया? ऐसे में बता दें कि वियतनाम के इस खतरनाक गार्डन में सांपों की खेती की जाती है। यानी अन्य खेतों में जैसे फल, सब्जियां उगाई जाती हैं, ठीक वैसे ही इस गार्डन में सांप पाले जाते हैं।

इन सांपों के जहर से दवाईयां तैयार की जाती हैं। साथ ही इन सांपों के अलावा यहां पर कई औषधीय सामग्री भी उगाई जाती है। जानकारी के मुताबिक़, दुनियाभर में कुल 600 जहरीले सांप मौजूद हैं, जिनमें से इस पार्क के अंदर 400 से अधिक प्रकार के जहरीले सांप मौजूद है। डोंग टैम स्नेक फार्म में हर साल लाखों की संख्या में टूरिस्ट आते हैं। उनके लिए सांप का यह बगीचा किसी आश्चर्य से कम नहीं है। वह सांपों को खुली आंखों से पेड़ पर लटके हुए देखते हैं। कई सांप तो इतने हरे हैं कि वो पत्तियों में छुप जाएं तो उन्हें देख पाना भी मुश्किल होता है।

https://www.instagram.com/reel/Ctq8iS6gonf/?igsh=MWZkdDlkOGxobDNpbQ==