क्या किसान आंदोलन के चलते सीबीएसई की परीक्षाएं हुई हैं स्थगित , सीबीएसई ने किया स्पष्ट

15 फरवरी से सीबीएसई के बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। वही किसानों के आंदोलन ने भी देश में खलबली मचा रखी है। इस…

n5818879241707574191316cd381b58ee5b385361597975207fa8b444d6bc5e77fe57a4d5219cd527efbc59 1

15 फरवरी से सीबीएसई के बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी है। वही किसानों के आंदोलन ने भी देश में खलबली मचा रखी है। इस बीच अब एक नोटिस सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है।

जिसमें यह बताया जा रहा है कि सीबीएसई 12 वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित हो गई है। जिसको लेकर सीबीएसई बोर्ड ने विद्यार्थियों को सतर्क किया है। सीबीएसई ने इसको अपने एक्स हैंडल में शेयर किया है। सीबीएसई ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल कर जानकारी देते हुए कहा है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जा रही है,जिसमें कहा गया है कि किसान आंदोलन के चलते कक्षा 12 वी की बोर्ड परीक्षा स्थगित कर दी है। लेकिन यह पूरी तरह से फर्जी है।

इसको लेकर अभिभावक व विद्यार्थी परेशान ना हो। सीबीएसई बोर्ड ने मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभी तक ये परीक्षाएं किसी भी वजह से स्थगित नही की गई है। छात्र और अभिभावक को ऐसे फर्जी दावों पर ध्यान ना दे। ऐसे खबरों से बचने के लिए परीक्षा से संबंधित किसी भी अपडेट के लिए सीबीएसई की वेबसाइट पर निर्भरता बनाए रखने पर जोर दिया है।