अल्मोड़ा: नंदादेवी में रामलीला मंचन पूर्ण होने के बाद किया गया हवन, तिलपात्र और भंडारा

Almora: Havan, Tilpatra and Bhandara performed after completion of Ramlila staging in Nandadevi अल्मोड़ा: श्री नंदादेवी रामलीला कमेटी अल्मोड़ा की ओर से रामलीला मंचन पूर्ण…


Almora: Havan, Tilpatra and Bhandara performed after completion of Ramlila staging in Nandadevi

अल्मोड़ा: श्री नंदादेवी रामलीला कमेटी अल्मोड़ा की ओर से रामलीला मंचन पूर्ण होने के बाद रविवार को नंदादेवी मंदिर मे तिलपात्र पूजन, यज्ञ-हवन कर भंडारे का आयोजन किया गया।

इसी के साथ वर्ष 2024 की रामलीला का समापन हुआ।


श्री नंदादेवी रामलीला कमेटी में रामलीला में विभिन्न कलाकारों का अभिनय किया गया था। आज क्षमा याचना के लिए श्री नंदादेवी रामलीला कमेटी में तिलपात्र का आयोजन नंदादेवी मंदिर के मुख्य पुजारी तारा दत्त जोशी और विनोद जोशी द्वारा किया गया।


तिलपात्र रामलीला के समापन पर किया जाता है। इसमें रामलीला के पात्रों का अभिनय कर रहे कलाकार तिलपात्र के माध्यम से मृत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। इसके साथ ही, उन्होंने अपने अभिनय के दौरान हुई किसी भी त्रुटि के लिए क्षमा याचना की जाती है।


इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिँह मेर, सचिव अर्जुन सिंह बिष्ट ‘चीमा’, नंदादेवी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा, मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, रामलीला कमेटी संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पांडे, वरिष्ठ रंगकर्मी मोहन जोशी, वरिष्ठ रंगकर्मी अमरनाथ सिंह नेगी, सुभाष अग्रवाल, अतुल वर्मा, महेंद्र बिष्ट, राजेश पालनी, हरीश बिष्ट, अनिल सनवाल, प्रकाश जोशी, संदीप साह, राजकुमार बिष्ट, कविश अरोरा, जगदीश बिष्ट, राजेश पंत, चंद्र मोहन परगाई, गणेश मेर, मोहन जोशी, हरि विनोद साह, दीपक वर्मा, शशि मोहन पांडे, परितोष जोशी, राजेंद्र रौतेला, दिनेश जोशी, धनंजय साह, संतोष मिश्रा, लोकेश तिवारी, जगदीश भंडारी, गोपाल भंडारी, शेखर सीजवाली, विनीत कुमार, आयुष वर्मा, प्रकाश चंद्र जोशी, गोलू भट्ट, द्रोण नेगी, अविरल जोशी, किरन परगाई, नमन बिष्ट, अभिनव मेहरा, तुषार जोशी, हर्षिता पांडे, काजल थापा, मीनाक्षी हरबोला, दीक्षा हरबोला, प्रेरणा जोशी, अंजलि थापा, कनिष्का पांडे, सृष्टि उप्रेती, कविता कांडपाल, रितिका परगाई, संदेश नेगी, काव्या कांडपाल, पंकज परगाई, राजू शर्मा, वीरेन्द जोशी, रितम धामी, चित्रांक साह, मानवेंद्र साह, हर्षवर्धन पांडे, सिद्धार्थ साह, पार्थ पांडे, वरुण साह, सुमित साह, मारूत साह, परीक्षित साह, अनिल, सिवांशु, आदित्य गुरुरानी आदि उपस्थित थे।