Bageshwar- शहीद हवलदार जगत सिंह पपोला का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

बागेश्वर, 01 जून 2021- जनपद बागेश्वर (Bageshwar) से थ्री नागा रेजिमेंट के जवान हवलदार जगत सिंह पपोला (41) का करंट लगने से निधन हो गया…

Papola

बागेश्वर, 01 जून 2021- जनपद बागेश्वर (Bageshwar) से थ्री नागा रेजिमेंट के जवान हवलदार जगत सिंह पपोला (41) का करंट लगने से निधन हो गया था। शहीद जगत का आज सरयू नदी तलहटी में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। 

यह भी पढ़े…

Bageshwar- महिला मंगल दल कर रहा लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक

Bageshwar- ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट, जिपं सदस्य ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

दुग-नाकुरी तहसील के ग्राम पापोली निवासी हवलदार जगत सिंह पपोला पुत्र ठाकुर सिंह पपोला की वर्तमान में तैयाती लखनऊ 71 ब्रिगेट में थी। रविवार रात्र लगभग 10 बजे ड्यूटी के दौरान उन्हें विद्युत करंट लगा।

जिसके बाद उनके साथी जवान तत्काल जगत को अस्पताल ले गए। जहां जवान जगत ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद सेना के अधिकारियों ने जगत की पत्नी रीना पपोला जो अपने दो बच्चों 10 वर्षीय एंव 5 वर्षीय लड़के की पढ़ाई के लिए हल्द्वानी में रहती है एंव पिता ठाकुर पपोला को सूचना दी।

यह भी पढ़े…

Bageshwar- नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाही, स्मैक के साथ 3 गिरफ्तार

घटना की सूचना के बाद पूरे गांव एंव शहीद के परिवार में मातम छा गया। इधर ब्रिगेट के सुबेदार करन सिंह दो सिपाहियों के साथ मंगवार को शहीद के पार्थव शरीर को लेकर उनके गांव पापोली पहुचे। जहां परिजनों ने शहीद जगत के जयकारे लगाते हुए उनके शारीर का अंतिम संस्कार के लिए सरयू बगड़ बागेश्वर लाया गया। यहां शहीद को अल्मोड़ा से आयी सेना की टुकड़ी ने सैन्य सम्मान के साथ सलामी दी।

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक बलवंत सिंह भौर्याल, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी, जिला पंचायत सदस्य पूरन गड़िया, एंव जिला प्रशासन की ओर से आये तहसीलदार नावजिक खली ने पुष्प चक्र से शहीद जगत को श्रदांजलि दी।

ब्लाक प्रमुख गोबिन्द दानू, जिला पंचायत अध्यक्ष के पति लक्षमण देव, पूर्व मंडल अध्यक्ष योगेश हरड़िया, प्रकाश पपोला, कुन्दन परिहार, विक्रम शाही, सहित गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने सरयू तलहटी पर शहीद जगत को अंतिम विदाई एंव श्रदांजलि दी। शहीद को मुखग्नि उसके भाई गोकुल पपोला, चाचा गोबिन्द पपोला, ने दी। 

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos