लोहाघाट में डेढ़ किलो से अधिक चरस(Hashish) के साथ एक गिरफ्तार

Hashish

IMG 20200614 WA0013
IMG 20200614 WA0013

लोहाघाट से नकुल पंत की रिपोर्ट -14 जून 2020-

लोहाघाट में एसओजी व पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में 1 किलो 510 ग्राम चरस (Hashish)के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक आरोपित घर में ही इस चरस (Hashish)को तैयार कर लोगों को घर घर सप्लाई करता था.

एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर चलाए गए अभियान में यह कार्वाई की गई जिसमें पुलिस टीम ने गत 12 जून को थाना लोहाघाट के खेतीखान – ललुवापानी रोड पर एसओजी व थाना लोहाघाट पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अभियुक्त जीवन सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी- ग्राम बुगाकमलेख, थाना- लोहाघाट, जिला चम्पावत के कब्जे से 1 किलो 510 ग्राम चरस (Hashish)बरामद की.

पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में
CO ध्यान सिंह, विरेन्द्र रमोला प्रभारी SOG , उप निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, मतलूब खाँन, मनोज बेरी,राकेश रौकली,दीपक प्रसाद , धरमवीर SOG
अशोक वर्मा, सद्दाम हुसैन सर्विलांस सैल, भुवन पाण्डे सर्विलांस सैल आदि मौजूद थे.