ब्रेकिंग: 10 किलो चरस(hashish) के साथ 2 तस्कर दबोचे

hashish

IMG 20200802 WA0029

Breaking: 2 smugglers caught with 10 kg hashish





image

लालकुआं, 02 अगस्त 2020-
10 किलो अवैध चरस (hashish)के साथ नैनीताल पुलिस ने 2 तस्करो को गिरफ्तार किया है.

hashish


आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.


नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत रविवार को कोतवाली लालकुआँ पुलिस द्वारा चौकी हल्दुचौड़ के सामने नेशनल हाईवे लालकुआं के पास से 2 तस्करों पवन सिंह बिष्ट पुत्र बच्ची सिंह बिष्ट, निवासी-नवाड़खेड़ा गौलापार थाना-काठगोदाम, उम्र-32 वर्ष तथा प्रकाश चंद्र आर्य, पुत्र-पूरन लाल, निवासी पूर्वी खेड़ा, सुल्ताननगरी गौलापार, थाना-काठगोदाम, जनपद-नैनीताल के कब्जे से कुल 10 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गई.


दोनों आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा-8/20/60 एनडीपीएएस एक्ट के अंतर्गत मुक़दमा पंजीकृत किया गया है.
गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक लालकुआँ अब्दुल कलाम, एसएसआई रोहताश सागर, एसआई हरेंद्र सिंह नेगी, एसआई कमित जोशी, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंदे, हुकुम सिंह व कपिल ओली मौजूद थे.