क्या आपका फोन भी हुआ है हैक ? 30 सेकेंड में यह वीडियो देखकर लगाए पता

वर्तमान समय में डिजिटल क्रांति का दौर है। डिजिटल क्रांति के जमाने में जितनी हमारी जिंदगी आसान हो चुकी है उतना ही साइबर क्राइम की…

8880b7796a7b012d41c6921a6a0fbdf81698375971196852 original

वर्तमान समय में डिजिटल क्रांति का दौर है। डिजिटल क्रांति के जमाने में जितनी हमारी जिंदगी आसान हो चुकी है उतना ही साइबर क्राइम की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रहीं है।

साइबर अपराधी क्रिमिनल्स व हैकर्स नए नए तरीकों से डिवाइस को हैक कर रहें है। एक सेकेंड में लोगों के बैंक खातों को खाली कर दें रहें है। इन दिनों मोबाइल से बैंको के काम भी ऑनलाइन माध्यम हो जा रहें है। आइए हम आपको बताते है कि फोन हैक हो रहा है या नही? सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिस वीडियो में एक व्यक्ति एक ऐसा तरीका बता रहा है जिससे आप आसानी पता लगा सकतें हैं कि आपका फोन हैक हुआ है या नही । इससे आपको मात्र 30 सेकेंड में पता चल जाएगा।

आप वीडियो में देख सकतें है कि एक महिला शख्स से पूछती है कि फोन कैसे हैक होता है। यह वीडियो HASAnaZaruriHai नाम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है।