Haryana state started 75% reservation of local persons in private sector jobs
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के कारण जहां एक ओर बेरोजगारी दर बड़ी है वही सभी राज्य सरकारें अपने अपने स्तर से स्थानीय निवासियों को रोजगार में बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रही हैं। इसी क्रम में हरियाणा राज्य सरकार ने एक अच्छा कदम उठाया है जिसमें स्थानीय निवासियों को reservation दिया जायेगा।
प्रदेश में स्थानीय निवासियों को रोजगार में बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार ने प्राइवेट सेक्टर में 75 फीसदी नौकरी हरियाणा के निवासियों को दिए जाने को लेकर एक अध्यादेश पेश किया जिसे सम्मति से पास कर दिया गया।
हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने ट्वीट करके यह जानकारी दी कि राज्य कैबिनेट ने इस बारे में एक अध्यादेश पास कर दिया है।
बताते चलें कि लॉक डाउन की समाप्ति के बाद से हरियाणा की इंडस्ट्री में कुशल और अकुशल कर्मचारियों की मांग बढ़ गई है तथा सरकार के इस कदम का फायदा प्रदेश के युवाओं को मिलने वाला है। इस आरक्षण का फायदा लेने के लिए आपके पास हरियाणा राज्य का स्थाई निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।