हरियाणा चुनाव नतीजे : जुलाना सीट से विनेश फोगाट ने जीत की हासिल, अंतिम चरण में पलट दी बाजी

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में जुलाना सीट से विनेश फोगाट ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। लेकिन 7वें…

Haryana election results: Vinesh Phogat wins from Julana seat, turns the tables in the final phase

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में जुलाना सीट से विनेश फोगाट ने कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। लेकिन 7वें चरण में विनेश फोगाट ने अपनी कुश्ती की तरह ही बाजी पलट दी और निर्णायक बढ़त हासिल की।

जुलाना सीट पर मुकाबला बहुत ही कठिन था, जहां फोगाट का सामना भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार से था। शुरू के 6 चरणों में बीजेपी आगे थी, लेकिन 7वें चरण में विनेश फोगाट ने शानदार वापसी की और मतगणना के अंतिम दौर तक अपनी बढ़त को मजबूत किया।
बता दें कि विनेश फोगाट, जो कि एक विश्वस्तरीय पहलवान हैं, जिन्होंने राजनीति में कदम रखते हुए अपनी जीत से यह साबित कर दिया कि उनकी लोकप्रियता और जनसमर्थन केवल खेल तक सीमित नहीं है।