तो बंद होगा बेस अस्पताल का हार्ट केयर सेंटर! पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने हार्ट केयर यूनिट को दोबारा संचालित करने की उठाई मांग

अल्मोड़ा। विगत छह माह से भुगतान नहीं होने पर संस्था द्वारा बेस अस्पताल में हार्ट केयर यूनिट के संचालन को लेकर असमर्थता जताई है। एक…

almora-ramdev-ka-byan-nindaniya-manoj-tiwari

अल्मोड़ा। विगत छह माह से भुगतान नहीं होने पर संस्था द्वारा बेस अस्पताल में हार्ट केयर यूनिट के संचालन को लेकर असमर्थता जताई है। एक बार फिर हार्ट केयर यूनिट बंद होने की कगार पर है। पूर्व विधायक मनोज तिवारी ने एक जारी बयान में कहा कि पूर्ववती कांग्रेस सरकार एवं पूर्व सीएम हरीश रावत के अथक प्रयासों से बेस​ चिकित्सालय में हार्ट केयर यूनिट की स्थापना की गई थी। इस यूनिट के स्थापना के बाद से अल्मोड़ा समेत बागेश्वर, पिथौरागढ़, रानीखेत, द्वाराहाट, चौखुटिया, सल्ट, चंपावत, डीडीहाट, मुनस्यारी के लोगों को उपचार मिल रहा था। जिससे कई लोगों की जिंदगियों को बचाया गया। तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद से स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है। जिस संस्था द्वारा हार्ट केयर यूनिट को संचालित किया जा रहा पिछले छह माह से उसे भुगतान नहीं किया जा रहा है न ही संस्था के साथ करार बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों के स्थानांतरण मैदानी क्षेत्रों में किये जा रहे है। ​जिला, महिला व बेस अस्पताल में पर्याप्त डॉक्टर नहीं होने से मरीजों का लगतार रेफर किया जा रहा है। अस्पताल रेफरल सेंटर बन कर रह गये है। तिवारी ने संस्था के साथ हुए करार का विस्तारीकरण कर हार्ट केयर यूनिट को संचालित किये जाने तथा अस्पताल में डॉक्टरों की तैनाती किये जाने की मांग की है। जिससे मरीजों का इलाज यहीं पर हो सके।