हरीश ने जीती स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता

Harish won State Masters Badminton Competition State Masters Badminton Competition- 22 वीं ट्रांसफॉर्म उत्तराखण्ड स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाईनल प्रतियोगिता में हरीश अधिकारी ने…

Harish won State Masters Badminton Competition

State Masters Badminton Competition- 22 वीं ट्रांसफॉर्म उत्तराखण्ड स्टेट मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाईनल प्रतियोगिता में हरीश अधिकारी ने स्वर्ण पदक जीता।
यह प्रतियोगिता हो 23, 24 व 25 फरवरी को पिथौरागढ़ में आयोजित हुई।जिसमें अल्मोड़ा निवासी हरीश अधिकारी में 65 प्लस आयुवर्ग में सिंगल्स चैंपियन बने, हरीश अधिकारी ने सेमीफाइनल में भूपाल सिंह नेहता को 17/21, 21/19, 21197 से हराकर फाईनल में स्थान पक्का किया, फाइनल में हरीश अधिकारी ने पिथौरागढ़ के डीएस नेगी को 17/21, 21/19,23-21 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
अल्मोड़ा के ही डीके जोशी व एसएस भंडारी की जोड़ी ने पहले दौर में बाय मिलने के बाद क्वाईट फाईनल में देहादून के संदीप रावत व सूरज मंगगई की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-16, 21-5 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां उन्हें उधमसिंहनगर की अमित सग्रवाल व दिवास बिष्ट की जोड़ी से संघर्षपूर्ण मैच में 21-16, 21-15 से पराजित होकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा, अल्मोड़ा पहुंचने पर हरीश अधिकारी को साथी खिलाड़ियों ने मिष्ठान जिला व वितरण कर स्वागत किया व खुशी व्यक्त कर बधाई प्रेषित की।

बधाई देने वालों में महासचिव बीएस मनकोरी स्टेट कोषाध्यष राम अवतार, प्रशांत जोशी, गोकुल मेहता, डॉ संतोष बिष्ट संजय नज्जौन आदि ने हर्ष जताया है।