हल्द्वानी। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव करीब है इसी को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने अपने प्रयास शुरू कर रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (harish rawat) पर आधारित गीत ‘हरदा हमारा आला दोबारा’ को लांच किया गया हैं।
CM Rawat का वादा- शिल्प कला के साथ भवन बनाने वाले को मिलेगी अतिरिक्त मंजिल बनाने की अनुमति
हल्द्वानी स्थित एक बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम में यह गीत लांच किया गया। कुमाऊनी गायिका माया उपाध्याय द्वारा गाए गए इस गीत के माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री harish rawat के कार्यक्रम और उपलब्धियों को बताया गया है। इस गीत के साथ ही राज्य में पुनः सरकार आने पर निशुल्क बिजली देने की बात कही गई है।
स्थगित नहीं समाप्त करो जिला विकास प्राधिकरणः उपपा
कार्यक्रम के दौरान विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व विधायक दुर्गापाल, खजान पांडे, महेश शर्मा, भोला दत्त भट्ट, दीपक बल्यूटिया, शोभा बिष्ट, रत्ना श्रीवास्तव, संजय किरौला, आरसी पांडे, बलवंत बोरा, कमान सिंह धामी, रमेश गोस्वामी, कृपाल मेहरा, मंजू तिवारी, पुष्पा नेगी, अजय शर्मा आदि मौजूद थे।